
उत्तराखंड में मौसम साफ होने के साथ चार धाम यात्रा सुचारू रूप से हुई शुरू
देहरादून। शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद अब रविवार को मौसम साफ हो गया है। जिसके साथ ही केदारनाथ यात्रा भी शुरू हो गई है। वही उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने मौसम के बारे में बताते हुए कहा कि, “शनिवार देर शाम को केदारनाथ धाम में बारिश के बाद हिमपात शुरू हो गया था। इससे केदारनाथ धाम की चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं।”
आज की सुबह से ही मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है। सोनप्रयाग, फाटा, रामपुर से लगातार हैली सेवाएं भी संचालित होना शुरू हो गई है। गौड़ ने बताया कि, अब तक चारों धाम के ढाई लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री मार्ग भी खुले हैं और आवाजाही कहीं भी बाधित नहीं है। गौड़ ने बताया कि ऋषिकेश में विभिन्न विभागों के अफसर व कर्मचारी हेल्प डेस्क से यात्रियों की सहायता के लिए लगातार मार्गदर्शन भी कर रहे हैं।”