जयनगर और पटना के बीच चलने वाली ट्रेन का बदला समय, जानिए नई समय सूची …
पटना। बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर जनरल ट्रैन की सुविधा को दो वर्ष पहले शुरूकर दी गई। इससे आप अब आप किसी भी स्टेशन से किसी स्टेशन के लिए दिन के किसी भी वक्त जनरल टिकट प्राप्त कर सकते है। वही , जनरल टिकट पर यात्रा करने से पहले आपको तय करना होगा कि ट्रेन में अनारक्षित कोटि के कोच जरूर लगे हों। पहले की तरह जनरल कोच देखकर किसी भी ट्रेन में सवार हो जाना आपके लिए दिकक्क्त का सबब बन सकता है। दरअसल, कई ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी सामान्य के कोच आरक्षित रखे गए हैं। रेलवे से जुड़ी कुछ और खबरें यहां आपको मिलेंगी।
ये भी पढ़े :- Jamshedpur: आबकारी विभाग ने देसी शराब बनाने वाली भट्ठियां तोड़ीं
पटना से जयनगर के बीच दौड़ने वाली ट्रेन के समय में हुआ बदलाव
जयनगर से पटना के मध्य दौड़ने वाली ट्रेन संख्या 15527 के समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब अपना सफर पूरा करने में पहले से अधिक समय लेगी। ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन जयनगर से अब 25 मिनट पहले ही खुल जाएगी। जयनगर में पुराने समय सुबह 03.40 बजे की बजाय 03.15 बजे ही खुल जाएगी। खजौली स्टेशन पर यह ट्रेन 03.52 की बजाय 03.27 बजे पहुंचेगी और 03.54 की बजाय 03.29 बजे खुल जाएगी। इसी तरह यह ट्रेन राजनगर स्टेशन पर 04.03 बजे आगमन, 04.05 बजे प्रस्थान की बजाय 03.38 बजे आकर 03.40 बजे चलेगी।