यूपी में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव, अब ये होगी टाइमिंग
यूपी में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब पाबंदियों में और ढील दी गई है। इस बीच नाईट कर्फ्यू में और बदलाव किया गया है । अब यूपी में रात 10 बजे तक मार्केट, दुकानें खुली रह सकती है । यूपी सरकार ने नया आदेश जारी किया है। अब प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा।
आपको बता दे इससे पहले ये रात 9 बजे से सुबह बजे तक रहता था । योगी सरकार ने कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद 21 जून से नई गाइडलाइंस जारी की गई थी ।
ये भी पढ़े :-युवती को अगवा कर करवाया धर्मांतरण, निकाह की कोशिश
योगी सरकार ने पहले ही कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा चुका है. इसी तरह, पार्क, सड़कों पर लगने वाली दुकानें आदि के संचालन की अनुमति भी प्रदेश सरकार ने दे दी थी. इन स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य की गई है । आपको बता दें कि, वीकेंड कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा ।