
चंदौली: समाजवादी पार्टी (samajwadi party)के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(akhilesh yadav) सोमवार को चंदौली(chandauli) पहुंचे। वह संदिग्ध हालत में मृत निशा यादव(nisha yadav) की शोक सभा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों को सांत्वना देने के साथ ही प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं परिवार के सदस्यों से मिलकर आ रहा हूं। परिवार के सदस्य दुखी हैं तकलीफ और परेशानी में हैं। उन्होंने अपनी बेटी खोई है और उसकी बहन अभी भी सदमे से बाहर नहीं आ पाई है।
भाजपा सरकार के आने से पुलिस बनाने लगी कहानी
पूर्व सीएम ने कहा, सवाल यह है कि पुलिस को घर में घुसने और मारपीट करने का अधिकार किसने दिया? बेटी की जान पुलिस की दबंगई और दबिश से गई, पुलिस ने जो कारनामा करके दिखाया उसकी वजह से जान गई है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है उत्तर प्रदेश की पुलिस कहानी बनाने में बहुत आगे है। क्या ललितपुर की घटना कोई भूल सकता है? जिस बेटी के साथ चार चार लोगों ने घटना की उसे पुलिस ढूंढ नहीं पाई और पुलिस से न्याय मांगा तो पुलिस ने ही उससे दुष्कर्म कर दिया।
भूकंप के झटकों से हिला जापान, रिक्टर पैमाने में दर्ज की गयी 6.1 तीव्रता
अखिले यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ उत्तरप्रदेश में हो रही है। सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर उत्तरप्रदेश में हो रहे हैं। सबसे ज्यादा नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन से नोटिस उत्तर प्रदेश की सरकार को मिले हैं। महिला आयोग से सबसे ज्यादा नोटिस यूपी सरकार को मिले हैं। जो सरकार पुलिस को चुनाव जीतने, एमएलसी चुनाव और पंचायत चुनाव जीतने के लिए लगा दे, आप उससे क्या उम्मीद करेंगे?
यूपी: पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, जब पुलिस से गलत काम सरकार कराएगी तो पुलिस की दबंगई को भी नहीं रोक पाएगी। पुलिस कोई भी कहानी बना सकती है, इसीलिए मैं कह रहा हूं पीड़ित परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए क्योंकि पुलिस से ही इस परिवार को खतरा है। उन्होंने कहा कि हमें सरकारी जांच पर भरोसा नहीं है। हाईकोर्ट के माननीय सिटिंग जज की मॉनिटरिंग में जांच हो तभी पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकता है।