Chaardhaam Yatra : सीएम धामी का बड़ा ऐलान, कहा – “चार धाम क्षेत्र में गैर-हिंदुओं का प्रवेश किया गया प्रतिबंधित “
देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, “चार धाम यात्रा में आने वाले लोगों को पहले सत्यापन कराया जाएगा। संतों की उस मांग के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि चार धाम क्षेत्र में गैर-हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। सरकार इस पर विचार कर रही है और जल्दी ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।”
गौरतलब है कि प्रदेश में अगले महीने से चार धाम की यात्रा शुरू हो जाएगी। उससे पहले ही सीएम धामी ने बड़ी घोषणा की है। धामी ने बताया कि, ” चार धाम यात्रा में आने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी। यात्रा पर जाने से पहले लोगों को सत्यापन कराया जाएगा। हालांकि, मुख्यमंत्री ने किसी धर्म विशेष के लोगों के सत्यापन को लेकर कुछ नहीं कहा। चार धाम यात्रा को लेकर किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसलिए यूपी, दिल्ली तथा अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं का वेरिफिकेशन कराया जाएगा।”
धामी ने कहा, ‘हमारा प्रदेश शांत रहना चाहिए, हमारे प्रदेश की धर्म संस्कृति बची रहनी चाहिए। उसको लेकर सरकार अपने स्तर पर ड्राइव चलाएगी। हम कोशिश करेंगे कि जिन लोगों के यहां पर ठीक प्रकार से वेरिफिकेशन नहीं है, उनका वेरिफिकेशन हो और ऐसा कोई व्यक्ति चार धाम के अंदर न आए जिसकी वजह से स्थिति खराब हो।’