Career

सेंट्रल रेलवे ने इन पदो पर निकाली वैकेंसी

रेलवे में नौकरी के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए खुशी की खबर है। दरअसल रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी), सेंट्रल रेलवे ने मुंबई, भुसावल, नागपुर, पुणे और शोलापुर डिविजन में लेवल 1 और लेवल 2 के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आरआरसी सीआर की भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, दोनो ही कटेगरी के कुल 12 पदों पर स्काउट्स और गाइड्स कोटे के अंतर्गत साल 2021-22 के खाली पदों पर भर्ती की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

स्टूडेंट्स अप्लाई करने के लिए सेट्रल रेलवे भर्ती सेल की ऑफिसियस वेबसाइट, rrccr.com पर जाकर वहां दिए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म को फिल करके अप्लाई कर सकते हैं। बता दे कि, बीते 6 दिसंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। वहीं आज, 20 दिसंबर 2021 की शाम 5 बजे तक अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे।

ऑनलाइन जमा करें आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो, उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क भी देना होगा। ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जाएगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही देना होगा।

शैक्षिक योग्यता

लेवल 2 पदों के लिए स्टूडेंट्स को उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% मार्क्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए। या कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। लेवल 1 पदों के लिए उम्मीदवार 10वीं पास हो या समकक्ष हों। जबकि आयुसीमा की बात करें तो लेवल 2 पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल के बीच और लेवल 1 के लिए 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि, भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए सेंट्रल रेलवे भर्ती की अधिसूचना देखते रहें।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: