
सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते में नहीं करेगी केंद्र सरकार कोई कटौती
नई दिल्ली : 2021, सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों पर मेहरबान दिख रही है। सरकार ने ये साफ कर दिया कि वह सरकारी कर्मचारियों के भत्तों और उन्हे मिलने वाली अन्य सुविधाओं में कोई कटौती नहीं करेगी।
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में इसकी घोषणा की। भत्तों में कटौती को लेकर सरकारी कर्मचारियों में डर था। राज्यसभा सदस्य ने सरकारी कर्मचारियों के भय को दूर करने के लिए वित्त राज्यमंत्री से एक इस बारे में सवाल ही पूछ लिया।
कोविड महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में कई सरकारी विभागों में वर्क फ्रॉम होम सुविधा को अपनाया गया था। जिससे उन्हें भय था कि सरकार उस दौरान उन्हे मिलने वाले TA को वापस ले सकती है।
जब पंकज चौधरी के सामने इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ करने का सरकार ने नहीं सोचा है। इसके मतलब ये हुए कि सरकारी कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के दौरान दिए जाने वाला TA को सरकार वापस नहीं लेगी।
राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 01 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की किस्तें सरकार द्वारा जारी कर दी गई हैं जो दिनांक 01 जनवरी 2020, 01अगस्त 2020 और 01 जनवरी 2021 को मिलनी थीं।
केंद्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जुलाई, 2021 से 28% की दर से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि जहां तक सवाल रहा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और भत्तों का है, 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें पहले ही उन्हे लागू किया जा चुका हैं।