यूक्रेन से लौटे छात्रों को केंद्र सरकार देगी हरसंभव मदद
केंद्र सरकार ने यूक्रेन में युद्ध के चलते पढ़ाई छोड़कर भारत आए छात्रों को आश्वासन दिया है कि, विद्यार्थियों को डॉक्टर बनने में हरसंभव मदद दी जाएगी। केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में कहा कि, ऑपरेशन गंगा के तहत भारत लाए गए छात्र-छात्राओं के हित और भविष्य को लेकर सरकार गंभीर है।
केन्द्र कर रहा हर संभव उपाय
शून्यकाल में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, इसके लिए जरूरी हर उपायों पर विचार किया जा रहा है। इधर वाईएसआरसीपी के पीवी मिधुन रेड्डी और एम श्रीनिवासुलु रेड्डी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों के भारत के मेडिकल कॉलेजों में समायोजन की योजना बनाने की मांग की। साथ ही, उन्होंने और अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की। इसके जवाब में प्रधान ने कहा, यूक्रेन से जिन छात्रों को लाया गया है, उन्हें भविष्य में डॉक्टर बनने में सक्षम बनाने के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी।
उपराष्ट्रपति ने की सराहना
राज्यसभा में वेणुगोपाल ने कहा कि, छात्र भविष्य को लेकर चिंतित हैं। सरकार क्या कर रही है, स्पष्टीकरण देना चाहिए। टीडीपी सांसद कनकमेडला रवींद्र कुमार, तृणमूल कांग्रेस के शांतनु सेन, वाईएसआर कांग्रेस सांसद विजय साई रेड्डी और तृणमूल कांग्रेस के मोहम्मद नदीम उल हक ने भी चिंता जताई है। जबकि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सराहना करते हुए कहा कि, युद्धग्रस्त यूक्रेन से छात्रों को निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण था। सरकार ने अपने और कई दूसरे देशों के छात्रों और लोगों को वहां से निकाला, जो वाकई प्रशंसनीय है।
कांग्रेस सांसद का दावा-अब भी फंसे हैं छात्र
कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कहा, केरल के हजारों छात्र अब भी यूक्रेन के सुमी व अन्य इलाकों में फंसे हैं। सरकार उन्हें निकालने के लिए तुरंत कदम उठाए। इधर सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में बताया कि, कांग्रेस सदस्य केसी वेणुगोपाल और माकपा सदस्य डॉ. वी शिवदासन ने राज्यसभा में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर नोटिस दिया है। जिसपर विदेश मंत्री एस जयशंकर आज जवाब देंगे।
आरटीई अधिनियम में संशोधन पर बोले प्रधान
केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरटीई अधिनियम, 2009 में संशोधन कर 18 साल तक की उम्र के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान करने का सुझाव को अच्छा बताया है। प्रधान ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के पूरक प्रश्न के जवाब में यह बात कही।