केंद्र सरकार ने एमएसपी पर 326 लाख टन धान की खरीद
केंद्र सरकार देश भर में सरकारी दरों पर खरीफ फसलों की खरीद कर रही है। खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2021-22 ने अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 326 लाख टन अनाज की खरीद की है। एमएसपी पर करीब 64,000 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई है। एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘खरीफ विपणन सीजन 2021-22 में किसानों से एमएसपी पर धान की खरीद पिछले वर्षों की तरह सुचारू रूप से चल रही है. खरीफ विपणन सीजन अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।
8 दिसंबर तक चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और केंद्र और संघ जैसे राज्यों से प्रदेश कुल 326 लाख टन अनाज की खरीद हो चुकी है।
बयान में कहा गया है, “63,897.73 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य से अब तक लगभग 25.94 लाख किसान लाभान्वित हो चुके हैं।” खरीद के कुछ दिनों के भीतर किसान को भुगतान कर दिया जाता है। हर साल केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियां किसानों से अनाज सहित अन्य फसलों की खरीद करती हैं। यह प्रक्रिया कई महीनों तक चलती है, लेकिन फसल की अधिकतम उपज कटाई के समय होती है। फिलहाल कई राज्यों में कटाई का काम चल रहा है। तो कुछ राज्यों में इसे पूरा कर लिया गया है। इस समय किसान अपनी उपज को बाजार में ले जाकर सरकारी दरों पर बेच रहे हैं।