ओमिक्रोन को लेकर केंद्र सरकार हुई सख्त , जारी किए ये दिशा -निर्देश
दिल्ली। देश में कोरोना के तीव्र संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद संक्रमण पर रोकथाम को लेकर केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आगाह किया है। केंद्र सरकार ने कहा कि, इस वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सभी सावधानियां बरती जाएं। राज्य सरकारों की तरफ से सारी सावधानियों का पालन करते हुए भीड़ पर नियंत्रण करने का हर संभव उपाय किए जाएं। इसके साथ ही आगामी त्यौहारों को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू समेत अन्य उपाय भी किए जाएं।
केन्द्र ने राज्यों को जिलों में नए मामलों के समूहों की निगरानी करने की सलाह दी है। इसके साथ ही राज्यों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर पहले से ही स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी गयी है। केंद्र ने राज्यों को सलाह दी है कि, सभी राज्य बड़े आयोजनों के लिए सख्त नियम लागू कर सकता है। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन को लेकर राज्यों को सलाह दी गई है। केन्द्र ने कहा कि जिस स्थान पर ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित कर दिया जाए। इसके अलावा हर राज्य पहले टीके की खुराक का 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करें। और फिर दूसरे डोज के पात्र लोगों का तेजी से वैक्सीनेशन कराए। लगाए।
केन्द्र ने टीकाकरण अनिवार्य
केंद्र ने खासकर उन राज्यों को जिनमें आगामी महीनों में चुनाव होने हैं वहां टीकाकरण पर जोर दिया है। केन्द्र ने निर्देश दिया कि, जहां चुनाव होने हैं, वहां कोविड-19 टीकाकरण को तेजी से पूरा करें। साथ ही केन्द्र ने कहा कि, हालात बिगड़ता देख नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है, इसके अलावा टेस्टिंग और सर्विलांस पर फोकस किया जाना चाहिए। आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का ठीक से पालन होना आवश्यक है। वहीं टेस्टिंग पर फोकस करने के साथ डोर टू डोर मामलों के संपर्क की खोज की भी सलाह दी गयी है। केन्द्र ने आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया है। साथ ही अस्पतालों में बेड, एंबुलेंस और स्वास्थ्य उपकरण बढ़ाने पर फोकस करने को कहा है। ऑक्सीजन का बफर स्टॉक बनाने, 30 दिन की दवाओं का स्टॉक बनाने और 100 फीसदी वैक्सीनेशन पर फोकस करने का निर्देश दिया है।
ओमिक्रॉन सामने आए इतने मामले
देशभर मे ओमिक्रॉन की संख्या 360 पहुंच गयी है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने अब चिंता भी बढ़ानी शुरू कर दी है। राजधानी में बीते दिन कोरोना के 118 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में शनिवार 25 दिसंबर से नाइट कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। हर रात 11 बजे से सबुह 5 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा. वहीं शादी-विवाह जैसे सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोग ही आ सकेंगे। आयोजनकर्ताओं को इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी देनी होगी।
उत्तरप्रदेश में सामान्य स्थिति
बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटों में 49 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि 12 लोगों ने कोविड-19 से जंग भी जीती है. फिलहाल प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड मामलों की संख्या 266 है. जबकि 16 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना को हरा चुके हैं. राज्य के 37 जिलों में एक भी कोविड का मरीज नहीं है. वहीं बीते 24 घंटों में यहां 1 लाख 91 हजार 428 सैंपल की जांच हुई है।