केंद्र सरकार ने 1.65 लाख करोड़ रुपये में MSP पर 874 लाख टन धान खरीदा
नई दिल्ली : सितंबर में खत्म होने वाले मार्केटिंग इयर 2020-21 में अब तक केंद्र ने करीब 1.65 लाख करोड़ रुपये में 873.68 लाख टन धान की रिकॉर्ड खरीद की है। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है। बयान के अनुसार, केएमएस (खरीफ विपणन सीजन) 2019-20 में धान की खरीद पिछले उच्च स्तर 773.45 लाख टन को पार कर गई और ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है।
केएमएस खरीद कार्यों से 1,64,951.77 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ किसान पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं। केएमएस 2020-21 से राज्यों में चल रहे धान खरीद निर्बाध रूप से जारी किया गया है। अक्टूबर से सितंबर तक खरीफ मार्केटिंग सीजन चलता है।
23 अगस्त तक केंद्र ने 873.68 लाख टन धान (खरीफ फसल 707.69 लाख टन, रबी की फसल 165.99 लाख टन) खरीदा है। पिछले साल की इसी समय में 763.01 लाख टन था। खाद्य मंत्रालय द्वारा कहा कि राज्य जो गेहूं खरीद करते है रबी मार्केटिंग सीजन 2021-22 खत्म हो गया है। एक वर्ष पहले के समय में 18 अगस्त तक 389.93 लाख टन के तुलना में 433.44 लाख टन रिकॉर्ड गेहूं की खरीदी की गई है।
बयान के अनुसार, करोड़ों रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ करीब 49.20 लाख किसान चल रहे आरएमएस खरीद कार्यों से लाभ प्राप्त कर चुके हैं। अप्रैल से मार्च तक रबी मार्केटिंग सीजन चलता है। जबकि, अप्रैल-जून की अवधि के दौरान गेहूं की थोक खरीद की जाती है।