केंद्र सरकार ने किया राहत पैकेज का ऐलान, किसानों के साथ छोटे उद्योगों को मिलेगा लाभ
कोरोना संकट से देश को उबारने के लिए केंद्र सरकार बड़ा ऐलान किया है, जिससे जनता की जिंदगी पटरी पर आ सकती है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए केद्र सरकार ने आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया गया है.
आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कई ऐलान किए.
केंद्र सरकार के ऐलान
देश के किसानों को 14,775 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी दी गई है. इसमें 9125 करोड़ रुपये की सब्सिडी केवल डीएपी पर दी गई है. वहीं एनपीके पर 5650 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई है.
छोटे व्यापारियों की मदद के लिए केंद्र ने क्रेडिट गारंटी योजना की शुरुआत की है.छोटे कारोबारी, इंडिविजुअल एनबीएफसी माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट से 1.25 लाख तक का लोन ले सकते है. लोन की अवधि 3 साल होगी और इसकी गारंटी सरकार देगी.
हेल्थ सेक्टर को मजबूती देने के लिए सरकार ने एक पैकेज दिया है. इस पैकेज में 50 हजार करोड़ रुपये व अन्य सेक्टर्स के लिए 60 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके तहत 100 करोड़ तक के लोन पर 7.95 प्रतिशत ब्याज देना होगा. अन्य सेक्टर्स के लिए ब्याज 8.25 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगा.
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का विस्तार 31 मार्च 2022 तक कर दिया गया है.
रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड और ट्रेवल टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स को वित्तीय मदद दी गई है. इसमें लाइसेंधारी टूरिस्ट गाइड को 1 लाख रुपए और टूरिस्ट एजेंसी को 10 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा. इस लोन को 100% गारंटी दी जाएगी. प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगेगा.
छोटे उद्योगों के लिए इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के लिए फंडिंग में इजाफा किया गया है. इसे बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपये किया गया है.