कोरोना के चलते लगाई गई पाबन्दियों से केंद्र ने दी राहत, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के नियमों किए गए ये बदलाव
कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद पड़ी उड़ानें अब दोबारा शुरू होने जा रही हैं। जी हां आपने सही सुना है। इस बार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है। बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर दिशा निर्देशों में संशोधन किया है। इसके तहत यात्रियों और कर्मचारियों को पाबंदियों से राहत मिलेगी। लेकिन हवाई अड्डों और उड़ानों में मास्क पहनना अभी भी जरूरी होगा।
अब तीन सीटें खाली नहीं छोड़नी होगी
दरअसल, संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, एयरलाइन्स में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए तीन सीटें अब खाली नहीं छोड़नी होंगी। इसके साथ ही अब कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना अनिवार्य नहीं होगा।
एयरलाइन्स को भारी संख्या में यात्रियों के आने की उम्मीद
एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, एयरलाइन्स को उम्मीद है कि शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है। हाल ही में एक सर्वे में बताया गया था कि साल 2022 में 39 फीसदी भारतीय अंतरराष्ट्रीय यात्रा करेंगे।