फेसबुक पर पुलवामा हमले का मनाया था जश्न, अब पांच साल जेल में बिताएगा आरोपी छात्र
बेंगलुरु : 14 फरवरी को पुलवामा में आत्मघाती हमले में जवानों की मौत की खबर पर जहां एक तरफ पूरा देश रो रहा था वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में एक छात्र जश्न मना रहा था।
फिलहाल बेंगलुरु स्थित एक विशेष कोर्ट ने जवानों की शहादत पर न्याय करते हुए एक इंजीनियरिंग छात्र को पांच साल की जेल की सजा सुनाई है। दरअसल, इस छात्र ने 2019 में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी और जश्न मनाया था।
ये भी पढ़े :- पुणे की बहु मंजिला इमारत में लगी भयंकर आग, इसी बिल्डिंग में है जहीर खान का रेस्तरां
बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच यानि CCB ने को कहा कि, बेंगलुरु के कचरकनहल्ली निवासी इंजीनियरिंग छात्र फैज रशीद फरवरी 2019 से जेल में बंद है। इंजीनियरिंग के तीसरे सेमेस्टर के छात्र ने पुलवामा हमले को लेकर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट लिखा था, फैज रशीद ने उनकी शहादत का जश्न मनाया था। जिसपर उसे गिरफ्तार किया गया था।
बताते चलें कि, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ के काफिले की एक बस पर 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमला किया गया था। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार से बस को टक्कर मारी थी। काफिले में 78 बसें थीं। इसके जरिए 2,500 सीआरपीएफ जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे।