पाक की जीत का जश्न जोधपुर के रशीद को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जोधपुर। जोधपुर के रशीद अब्दुल्ल ने भी पाक की जीत के बाद जश्न का व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाया। कई लोगों ने इसपर गुस्सा भी जताई तो कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं। लेकिन रशीद का यह जश्न उसे खासा भारी पड़ गया। पुलिस ने रशीद को इसी बात के लिए गिरफ्तार कर लिया हैं । इसके बात रशीद को जमानत भी नसीब न हुई , कोर्ट ने उन्होंने जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबित , यह पूरा मामला जोधपुर के पीपाड़ शहर का है । रविवार को हुई टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हरा दिया। जिसपर पीपाड़ शहर के रहने वाले रशीद अब्दुल्ल ने अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर पाक की जीत की खुशी का इजहार की है। जब उसके ही जानने वाले ने उसके स्टेट्स को टैग करके एक अन्य युवक ने पूछा… क्या हुआ खुशी क्यों मना रहे हो भारत हार गया इसलिए क्या ? इस पर रशीद अब्दुल ने जो जवाब दिया वह चौंकाने वाला था. उसने जवाब में लिखा कि हां…बहुत हैप्पी हूं….आज तो. उसके बाद सवाल पूछने वाले ने इसका जवाब दिया कि तो फिर यहां क्यों रहते हो …?
युवक पर हुई ये कार्रवाही
पाक की जीत पर लगाए गए स्टेटस पर रशीद और उसके चैट्स वायरल हो रहे है। पीपाड़ में इस मामले को लेकर लोगो खासा गुस्सा है। इसके बाद महेंद्र टाक नामक युवक ने पीपाड़ थाने में इसको लेकर एक परिवाद दिया. इस पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.