सीसीटीवी से नजर रख, अंतिम संस्कार में अवैध वसूली करने वालों पर सरकार लेगी एक्शन
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौतों के बाद श्मशान घाटों में अवैध वसूली की कई घटनाएं सामने आई है जिस पर अब बिहार की सरकार CCTV की मदद से सख्त एक्शन लेती नजर आ रही है दरअसल पटना के बांस घाट गुलाबी घाट और खेजेकला तीनों घाटों पर शवों का तांता लगा रहता हैइस वजह से कुछ लोग इसमें भी मजबूरी का फायदा उठाने लगे हैं ।
यह भी पढ़े : क्या युवाओं का राजनीति में योगदान सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रहेगा ?
मृतकों के परिजनों से अवैध वसूली करने की शिकायतें बाहर आने के बाद पटना नगर निगम ने फैसला लिया है कि अब इन प्रमुख तीनों घाटों पर सीसीटीवी ( CCTV ) कैमरे लगाए जाएंगे, और किसी भी प्रकार के अवैध क्रिया कपाल की निगरानी रखी जाएगी।
यह भी पढ़े : क्या युवाओं का राजनीति में योगदान सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रहेगा ?
आपको बता दें कि नगर निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा ने आदेश देते हुए कहा कि तीनों घाटों पर कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों का निशुल्क अंतिम संस्कार किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाए कि घाट पर तैनात पटना नगर निगम के किसी भी कर्मी के द्वारा मरने वाले व्यक्ति के परिवार वालों से पैसे की मांग ना की जाए।