Career

CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, इस तारीख से शुरू होंगे दोनों के एग्जाम

 10वीं का आखिरी पेपर 21 मार्च को और 12वीं का आखिरी पेपर पांच अप्रैल को होगा।

नई दिल्‍ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने वर्ष 2023 में होने वाली हाईस्‍कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं का आखिरी पेपर 21 मार्च को और 12वीं का आखिरी पेपर पांच अप्रैल को होगा।

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क एक जनवरी से शुरू जाएंगे। इसमें सबसे खास बात यह है कि विषयवार कार्यक्रम संबंधित स्कूल जारी करेंगे। बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की है। आप सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इस बार होगा एक ही एग्‍जाम

2022 में परीक्षा दो भागों में आयोजित की गई थी, लेकिन इस बार बोर्ड एक ही एग्‍जाम आयोजित करेगा। पहले यह ऐलान किया गया था कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र (2022-23) के लिए बोर्ड परीक्षाएं फरवरी, 2023 में आयोजित की जाएंगी। साथ ही परीक्षाएं अब 100 फीसदी सिलेबस पर होंगी, जैसे कि कोरोना से पहले के सेशन में की जाती थीं।

योग्यता आधारित प्रश्न भी पूछ जाएंगे

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में अब 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा में 30 प्रतिशत सवाल योग्यता के आधार पर पूछे जाएंगे। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पूछे जाने वाले इन प्रश्नों में कई प्रारूप शामिल होंगे। इनमें प्रश्न ऑब्जेक्टिव, एसर्शन, कंस्ट्रक्टिव रिस्पॉन्स टाइप, रीजनिंग आधारित होंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: