सीबीआई ने शीना बोरा के जिंदा होने पर सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब, इस तारीख को होगी सुनवाई
शीना बोरा हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है। अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप में कई साल से जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि उनकी बेटी शीना अभी जिंदा है। इस मामलों को जांच कर रही सीबीआई ने अपना जवाब कोर्ट में फाइल किया है। जहां कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद 3 मार्च को करेंगी।
इंद्राणी मुखर्जी ने ऐसे की बेटी की हत्या
बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी ने साल 2012 में अपनी तत्कालीन पति पीटर मुखर्जी और पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर बेटी शीना बोरा की हत्या की थी। जिसके बाद इन सभी आरोपियों को साल 2015 गिरफ्तार किया गया था।
आपको बता दें कि शीना बोरा हत्याकांड मामले में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी के दावा किया है कि उनकी बेटी शीना अभी जिंदा हैं और जम्मू कश्मीर में है। इसके लिए इंद्राणी मुखर्जी की ओर से विशेष कोर्ट में आठ पन्नों का आवेदन दाखिल किया गया था। जिसपर सुनावाई 3 मार्च को होनी है।