India Rise Special

पटना में राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई की छापेमारी, लालू की बेटी रोहिणी ने किया ट्वीट कर दी  जानकारी

पटना : आज बिहार( bihar) के पटना में राष्ट्रीय जनता दल(Rashtriya Janata Dal) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव( Lalu Prasad Yadav) के 15 जगहों पर सीबीआई ने छापामारी की है. इसके चलते सीबीआइ(CBI) की टीम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड भी छापेमारी की गयी. वहां भी टीम जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक़, राबड़ी आवास पर पहुंची सीबीआई की टीम में महिला और पुरुष अधिकारी दोनों ही शामिल हैं । सीबीआई की इस टीम में कुल 10 लोग हैं जो राबड़ी आवास में जांच कर रहे हैं। इस दौरान आवास में किसी को भी आने-जाने से रोक दिया गया है।

ये भी पढ़े :- सीएम सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा व पाकुड़ के डीएमओ से ईडी ने की पूछताछ

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला लालू यादव के रेलमंत्री रहने के वक्त का है। आरआरबी में लालू के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की है। आरोप है कि 2004 से 2009 तक लालू के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान रेलवे में कई लोगों से जमीन लिखवाकर उन्हें नौकरी दी गई थी। इससे पहले पिछली बार 7 जुलाई 2017 को लालू आवास पर छापेमारी हुई थी। उस वक्त लालू के 12 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।

ये भी पढ़े :- बिहार में अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगी वेज बिरयानी और चिकन, सेविकाओं की भर्ती प्रक्रिया में भी हुआ बदलाव

लालू की बेटी रोहिणी ने किया ट्वीट कर के दी जानकारी

लालू यादव की बेटी रोहिणी ने ट्विट कर के जानकारी देते हुए लिखा है, ” आचार्य सीबीआई की छापेमारी के बाद जबरदस्त तौर पर उखड़ी नजर आ रही हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और कहा है कि जातीय जनगणना पर लालू यादव को डराने के लिए ये छापेमारी की गई है। इसके अलावा आरजेडी नेता आलोक मेहता ने भी सीबीआई की छापेमारी के वक्त पर सवाल उठाए हैं।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: