
CBI को मिला ठोस सबूत, अगले सप्ताह हाईकोर्ट पे पेशी
इस हत्याकांड का होगा पर्दाफाश, अगले सप्ताह हाईकोर्ट में पेशी
CBI को मिला ठोस सबूत, अगले सप्ताह हाईकोर्ट पे पेशी। सीबीआई को धनबाद के जज उत्तम आनंद की मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई हत्या की साजिश के पुख्ता सुराग मिल गए हैं। जांच एजेंसी झारखंड हाईकोर्ट में अगले सप्ताह रिपोर्ट पेश कर इस हत्याकांड के पीछे की कहानी का करेगी पर्दा फाश।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/people-caught-wrong-report-many-people-traveled-by-air/
CBI को मिला ठोस सबूत, अगले सप्ताह हाईकोर्ट पे पेशी
मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन, जस्टिस सुजीत नारायण और जस्टिस की पीठ ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को अगले सप्ताह रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। पिछली सुनवाई के वक्त CBI के अधिकारी ने हाईकोर्ट में कहा था कि जज उत्तम कुमार को जानबूझकर टक्कर मारी गई थी। साजिश में शामिल लोगों तक वह जल्द पहुंचकर पूरे मामले का खुलासा करेगी।
बता दें धनबाद के जज उत्तम आनंद कई माफियाओं के केस की सुनवाई कर रहे थे। वह कई की जमानत याचिका भी खारिज कर चुके थे। इतना ही नहीं उनके पास हत्या का भी एक मामला था, जिसमें आरोपी विधायक का नज़दीकी था।
अंत में 28 जुलाई को धनबाद में जिला जज उत्तम आनंद की हत्या कर दी गई थी। पहले इस मामले को महज एक दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन CCTV के ज़रिये यह साबित हो गया था कि एक ऑटोरिक्शा ने जानबूझकर जज को टक्कर मारी थी।