सावधान – हिमाचल आ रहे पर्यटकों के लिए विशेष खबर , नदी में मस्ती करने से पहले जान ले नियम , वरना….
मनाली। इन दिनों हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) घूमने आ रहे पर्यटको के लिए यह खबर विशेष है। दरअसल, लाहुल स्पीति(Lahaul Spiti) जिले में नदी-नालों में उतरने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने ऐसा करने वाले कई सारे पर्यटकों को पकड़ा गया। जिनपर पांच हजार रुपये जुर्माना(Fine) वसूला है।
ये भी पढ़े :- सिविल परीक्षा में बाजी मारने वाली हरियाणा की संध्या जानिए सफलता की पूरी कहानी…
गुप्त सूचना के ज़रिए हुई कार्यवाही
सावधानी और बचाव को ध्यान रखते हुए लाहुल-स्पीति प्रशासन ने नदी-नालों के किनारे प्रशासन व पुलिस ने सूचना बोर्ड लगाए हैं। लोगों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे व इनमें न उतरने का आग्रह किया है। पर्यटक इस चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में थाना केलंग में बीते बुधवार को दूरभाष पर गुप्त सूचना दी गई कि कुछ पर्यटक बिलिंग नाले के तेज बहाव के पास जाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस दल मौके के लिए रवाना हुआ। मौके पर पर्यटक नाले में पानी के बहाव के पास अठखेलियां करते पाए गए। उनका पांच हजार रुपये का चालान किया गया।
ये भी पढ़े :-Breaking: हार्दिक पटेल BJP में शामिल
पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि, ” जिला पुलिस समस्त पर्यटकों से कानून व प्रशासन द्वारा जारी आदेश का पालन करने का आग्रह करती है। न मानने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।”