सावधान : बाल धुलते वक्त भूल से भी न करें ये काम, वरना हो सकते है गंजेपन ले शिकार
हमारे नाखून और बालों के स्वस्थ होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारा शरीर स्वस्थ है। कभी कुछ हमारे शरीर की कमी की वजह से हमारे बाल नाखून खराब होते हैं तो कभी हमारी खुद की गलती से हमें इस समस्या का शिकार होना पड़ता है तो आगे से बाल धोते समय इन चीजों का रखें ध्यान वरना हो सकती है ये बड़ी परेशानी।
बालों को रगड़ कर धोना करें इग्नोर
अधिकतर हम लोग बाल धोते समय उन्हें इतना रगड़ देते हैं जिसके बाद वे आपस में उलझ जाते हैं। वहीं अगर शैंपू आपके विपरीत है तो आपके बाल रूखे के साथ ही उलझ भी जाएंगे। इससे बाल कमजोर हो सकते हैं और जल्दी गिर सकते हैं। इसलिए बाल धोते समय हल्के हाथ का इस्तेमाल करें और उचित शैंपू ही लगाएं जो आपके बालों को चमक और सॉफ्ट बनाए।
कंडिशनर को जड़ों तक ना लगाएं
अधिकतर लोग बाल धोने के बाद कंडिशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हम कंडिशनर को जड़ों तक में लगा लेते हैं। कंडिशनर में मिले कैमिकल्स आपकी स्कैप को वीक कर देते हैं और बाल फिर तेजी से गिरने लगते हैं।
हफ्ते में इतनी बार धोएं बाल
अगर आप हर दूसरे दिन बाल धो रहे हैं तो ये आपके बालों की नेचुरल शाइन को खराब कर देगा और फिर आपके बाल रूखे हो जाएंगे, तो ध्यान रखें की आप हफ्ते में 2 या 3 बार ही बाल धोएं।
बाल धोते समय ऐसे पानी का करें चयन
बाल धोते समय आप ना ही गर्म और ना ही बहुत ठंडे पानी का इस्तेमाल करें बल्कि बाल धोने के लिए आप ताजे पानी का ही इस्तेमाल करें यही आपके लिए उचित होगा।