मुफ्त स्वस्थ शिविर में हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन , 65 लोगों की गई आंख की रोशनी
बिहार। 22 नवम्बर को बिहार के मुजफ्फरनगर में चैरिटेबल हॉस्पिटल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ था। जिसके बाद इस शिविर में बहुत से लोगों ने खुद का इलाज करवाया और कुछ लोगों ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी करवाया गया। लेकिन इस शिविर में ऑपरेशन कर वाने वाले लोगों की आंखों की रौशनी ही चली गयी है।
इतने लोगों पर हुई एफआईआर दर्ज
मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन विनय कुमार शर्मा ने बताया कि, ब्रह्मपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज रिपोर्ट में इन लोगों के नाम शामिल है, सर्जरी करने वाले डॉक्टर, आयोजित शिविर में उनकी सहायता करने वाले पैरामेडिक्स और मुजफ्फरपुर नेत्र अस्पताल के प्रबंधन में शामिल लोग शामिल हैं।
65 लोगों का हुआ मोतियाबिंद का ऑपरेशन
मुजफ्फरपुर के कस्बे के जुरान छपरा मोहल्ले में बने चैरिटेबल अस्पताल में आयोजित शिविर में 65 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया था। इसके बाद इन सभी लोगों को कुछ ही दिनों में लोगों को दर्द और अन्य समस्याओं की दिक्कतें शुरू हो गयी।
जिलाधिकारी ने कही ये बात
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा,” नेत्र अस्पताल को अगले आदेश तक किसी भी तरह की सर्जरी करने से रोक दिया गया है। हमने उन सभी का विवरण प्राप्त किया है जिनका शिविर में ऑपरेशन किया गया था। उनका पता लगाया जा रहा है और जांच के लिए ले जाया जा रहा है।”