जातिगण जनगणना सही या गलत ? अब सुप्रीम कोर्ट करेगा इस बात फैसला
पटना : बिहार की नीतीश कुमार सरकार की ओर से राज्य में कराई जाने वाली जातिगत जनगणना के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में तुरन्त सुनवाई के लिए भी हामी भर दी है। इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय ने 13 जनवरी की तारीख दी है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि, छह जून 2022 को जारी अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करती है, जिसमें विधि के समक्ष समानता और कानून के समान सरंक्षण का प्रावधान है।
ये भी पढ़े :- Global Investors Summit : भारत 2014 से सुधार, परिवर्तन और प्रदर्शन के पथ पर : पीएम मोदी
याचिकाकर्ता ने कहा कि, अधिसूचना गैर कानूनी, मनमानी, अतार्किक और असंवैधानिक है। नालंदा निवासी अखिलेश कुमार ने अपनी याचिका में कहा है कि, अगर जाति आधारित सर्वेक्षण का घोषित उद्देश्य उत्पीड़न की शिकार जातियों को समायोजित करना है, तो देश और जाति आधारित भेद करना तर्कहीन और अनुचित है। इनमें से कोई भी भेद कानून में प्रकट किए गए उद्देश्य के अनुरूप नहीं है।