पुलिस ने जारी किया नोटिस : अगर कावड़ आये हरिद्वार, तो होगा मुकदमा दर्ज
हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कावड़ यात्रा में रोक लगाने के बाद से । पुलिस भी शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जुट गई है। इसी के चलते पुलिस ने नोटिस जारी कर के कहा कि मना होने के बावजूद अगर कोई कावड़ हरिद्वार आता है तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एसएसपी सेंथिल अवूदई ने बतया कि थर्ड वेव को रोकने के लिए एतिहातन तौर पर उत्तराखंड सरकार द्वारा कावड़ यात्रा रद्द की गई है। पुलिस ने भी कावड़ को हरिद्वार में प्रवेश करने से रोकने के लिए तैयारियां कर ली है। कांवड़ यात्रा में अनेक राज्यों से श्रद्धालु गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं। इनकी संख्या लगभग ३ करोड़ होती है। इतने ज्यादा लोगो को उत्तराखंड बुलाने का जोखिम उत्तराखंड सरकार नहीं ले सकती।
बॉर्डर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की भी बात उन्होंने कही। साथ ही निर्देश दिए गए है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को सीज कर पार्किंग स्थलों का चयन किया जाए।
24 जुलाई से बॉर्डर सील करने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। अभी जिलाधिकारी से इस बारे में वार्ता की जानी बाकी है। जिलाधिकारी के आदेश जारी होते ही बॉर्डर सील कर दिए जायेंगें । बॉर्डर पर अनुभवी अफसरों की भी तैनाती के भी आर्डर है।
साथ ही बस आपरेटरों को भी ये निर्देश दिए गए हैं कि हरिद्वार आने कावड़ियों की बुकिंग न ले। आज CO बिजेंद्र डोभाल ने बस ऑपरेटरों के साथ मीटिंग कर उन्हें ये दिशा निर्देश जारी किए है। पैदल और ट्रेनों से आने वाले कांवड़ियों को रोकने के लिए भी रणनीति तैयार की जा रही है।
अगर राज्य सरकारें, प्रशासन या कांवड़ समितियां टैंकर से गंगाजल ले जाने की अनुमति मांगते हैं। तो इस बारे में भी विचार किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा दो लोगों को राज्य में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी।जिससे वे लोग टैंकर में भरकर सबके लिए गंगाजल ले जा सके।
ये भी पढ़े :- पिथौरागढ़ : शराब के नशे में पत्नी ने कर डाली पति की हत्या