राजस्थान में बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला ?
राजस्थान : सोशल मीडिया(social media) पर राहुल गांधी(Rahul Gandhi) से जुड़ा एक वीडियो वायरल(video viral) हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि, उन्होंने केरल में मीडिया से बात करते हुए उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल के हत्यारों को बच्चा कहा।
हालांकि इस वीडियो को एडिट बताया गया। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी वाली वीडियो से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और झूठ फैलाने के आरोप में टीवी न्यूज एंकर और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़(Rajyavardhan Rathore) और अन्य के खिलाफ राजस्थान में प्राथमिकी दर्ज करायी गई। इसको लेकर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने चैनल की आलोचना भी की।
ये भी पढ़े :-हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में तेजी बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, अब ढाई सौ से ज्यादा केस आए सामने
वहीं इसको लेकर राजस्थान कांग्रेस नेता राम सिंह ने बनपार्क पुलिस स्टेशन (Banpark Police Station) में आईपीसी की धारा 504 (जानबूझकर अपमान), 505 (आपराधिक धमकी), 153 ए (धर्म, जाति, स्थान के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने) के तहत दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता कांग्रेस नेता राम सिंह ने प्राथमिकी में कहा कि एंकर और टीवी चैनल के प्रमोटरों को स्पष्ट रूप से पता था कि राहुल गांधी ने वायनाड के युवाओं के लिए बच्चा शब्द कहा था, न कि कन्हैया लाल के हत्यारों के लिए।