Uttar Pradesh

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व पत्नी सहित 27 पर मुकदमा दर्ज

मड़ियांव निवासी पीड़िता के मुताबिक उसका करीब चार हजार वर्ग फीट का पुश्तैनी मकान है। इसे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल रावत कब्जा करना चाहते हैं।

लखनऊ : यूपी के जानकीपुरम थानाक्षेत्र के मड़ियांव गांव की महिला ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल रावत व उनकी पत्नी, बेटे सहित 27 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इन सभी ने उसके मकान पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर मारा-पीटा उनके साथ बदसलूकी की। वारदात 8 अगस्त की है।

पुलिस पहले मामले को टरकाती रही, लेकिन उच्चाधिकारियों को जानकारी के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। मड़ियांव निवासी पीड़िता के मुताबिक उसका करीब चार हजार वर्ग फीट का पुश्तैनी मकान है। इसे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल रावत कब्जा करना चाहते हैं।

आरोप है कि 8 अगस्त 2021 को दोपहर पूर्व विधायक इंदल रावत के बेटे पंकज रावत ने अपने रिश्तेदारों व साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट की। बच्चों व महिलाओं से बदसलूकी की और वीडियो भी बनाने की कोशिश की। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।

पीड़िता के अनुसार पूर्व विधायक से लगातार मिल रही धमकी से डरकर उसने घर में CCTV कैमरा लगा रखा है। हमले वाले दिन पहले हमलावरों ने CCTV कैमरों के तार काट दिए। यह करतूत CCTV में कैद हो गई।

पीड़िता के अनुसार उसने देखा कि पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, उनकी पत्नी ज्ञानवती, उनका बेटा पंकज रावत व नरेंद्र रावत, उनका भाई मिश्रीलाल, उसके साथी रमेश कुमार, देशराज, अरुण,  श्यामलाल,  सुरेश कुमार, श्यामा,  विवेक सिंह,  ऋषभ, संतोष कुमार, गोमती प्रसाद, अनीता रावत, मृदुला सक्सेना, डॉली सिंह, बेबी और करीब आठ अन्य लोग घर के बाहर खड़े हैं।

इससे पहले वह कुछ करती उन लोगों ने CCTV का तार काट कर हमला कर दिया। आरोप है कि हमले के समय परिवार की कुछ महिलाएं इसका vedio बना रही थीं। इससे उग्र हमलावरों ने पीड़िता की बेटी के हाथ से mobile phone छीन लिया और महिलाओं के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी।

उनकी आपत्तिजनक हरकत करते समय वीडियो बनाई, जिसे social media पर वायरल करने की धमकी दी। साथ ही मकान छोड़कर न जाने पर दुष्कर्म करने की भी धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह गौर के मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने भुखमरी मुक्त पंचायत की कि शुरुआत, सभी गांवों को बनाएंगे शिक्षित

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: