CareerTrendingUttar Pradesh

Career News: अग्निवीर भर्ती के लिए इन जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च

अग्निवीर भर्ती के लिए तीन चरणों में होंगे एंट्रेंस एग्जाम

बरेली: भारतीय सेना की ओर से बरेली में अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) प्रक्रिया शुरू हो गई है। एआरओ कर्नल परब अमित आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। इसके लिए युवा अभ्यर्थी ज्वाइन इंडियन आर्मी (Indian Army) की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण 15 मार्च, 2023 तक कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी से ही जारी हैं।

एआरओ कर्नल ने बताया कि इस बार पूरी प्रक्रिया के में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। अब अभ्‍यर्थी आधार कार्ड या हाईस्‍कूल (10वीं) के प्रमाण पत्र का प्रयोग कर पंजीकरण करा सकते हैं। जेआइए की वेबसाइट को पूर्णतया पारदर्शिता के लिए डिजिलॉकर से लिंक किया गया है। उन्‍होंने बताया कि बरेली एआरओ क्षेत्र के अंतर्गत बरेली व सीतापुर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रति अभ्‍यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये है।

सेना भर्ती के लिए इन तीन चरणों में पास होना जरूरी 

कर्नल परब अमित आनंद ने बताया कि पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) में शामिल होना पड़ेगा। दूसरे चरण में चयनित अभ्‍यर्थियों को संबंधित एआरओ की ओर से निर्धारित भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा, जहां उनका फिजिकल फिटनेस और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट होगा। तीसरे और आखिरी चरण में मेडिकल टेस्ट होगा और उसके बाद उन्हें सेना में भर्ती किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भर्ती पूरी तरह पारदर्शी पहलुओं पर की जा रही है और इससे संबंधित अन्य सभी जानकारी वेबसाइट दी गई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: