Career

करियर : कृषि क्षेत्र में रखते हैं रूचि, यहां जानें कृषि क्षेत्र में कैसे बनायें करियर !

भारत को एक कृषि प्रधान देश माना जाता रहा है। भारत की आधी से ज्यादा आबादी रोजगार के क्षेत्र में कृषि क्षेत्र से ही संबंध रखता है। जिसकी वजह से आज भारत दुनिया भर में कृषि क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है। मगर जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे किसी भूमि का क्षेत्रफल कम होता जा रहा है और जनसंख्या बढ़ती जा रही है।

भूमि के कम होने के कारण कम जगह में ही फसल की अच्छी पैदावार हो और ऐसा तभी मुमकिन है जब हमारे देश मैं मौजूद टेक्नोलॉजियों का सही प्रयोग किया जाएगा। ऐसे में पिछले 6 दशकों से इस मुद्दे पर युवाओं ने गहन अध्ययन व शोध किया है। जिससे कृषि क्षेत्र में भी आधुनिकता ही है नवीन तकनीकों का प्रसार हुआ है। आज भी इस क्षेत्र में युवाओं का ध्यान कम पड़ने की वजह से यहां करियर की अथाह संभावना मौजूद है।

कृषि में करियर बनाने के अवसर

कृषि क्षेत्र में जाने के लिए सबसे पहले तो आपको कृषि, मैथ्स या बायोलॉजी से इंटरमीडिएट पास होना जरुरी है। इसके बाद  बीएससी-एग्रीकल्चर/बीएससी–एग्रीकल्चर (ऑनर्स) करना होगा। इसके लिए उमीदवार विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कृषि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन कोर्सों में उम्मीदवार को प्री एग्रीकल्चर टेस्ट या भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की परीक्षा उतीर्ण करना अनिवार्य होता है।

इस क्षेत्र में आपको इस से रिलेटेड कोर्स के अंतर्गत अलग-अलग विषयों की जानकारी प्रदान करने के साथ ही उन विषयों का अध्ययन वैज्ञानिक पद्धति के अनुसार करवाया जाता है। दूसरे कोर्सों की तरह यह कोर्स भी सेमेस्टर प्रणाली के तहत होता है। इन कोर्सों में फार्म मैनेजमेंट, एग्री इकोनॉमिक्स, नेचुरल एंड सोशल साइंसेज जैसे विषय भी शामिल होते हैं। इसके साथ ही इस में पशुपालन, बागवानी और कृषि प्रबंधन को भी शामिल किया जाता है।

करियर स्कोप

मौजूदा समय के अनुसार कृषि क्षेत्र मैं एक्सपीरियंस्ड लोगों की मांग ज्यादा है। कृषि क्षेत्र के फील्ड में आवेदक को अच्छी सैलरी वाली जॉब आसानी से मिल सकती है। एक एग्रीकल्चर इंजीनियर के लिए वाटर रिसोर्स यूनिट चलेगा फॉरेस्ट्री फूड प्रोसेसिंग एजी मशीन डेवलपमेंट जैसे कई जॉब में अवसर मिलता है। एग्रीकल्चर इंजीनियर देश में मौजूद कई एनजीओ के साथ मिलकर भी कई प्रोजेक्टों पर काम किया करते हैं।

आय

सालाना 2.5 से 3.5 लाख रुपए

प्रमुख संस्थान –

इंदिरा गांधी कृषि विवि, रायपुर वेबसाइट-www.igau.edu.in

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, दिल्ली वेबसाइट-www.icar.org.in

पंतनगर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पंतनगर वेबसाइट-www.gbpuat.ac.in

सीसीएस एजी यूनिवर्सिटी, हिसार वेबसाइट- www.ssp.hau.ernet.in

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: