बिहार के सुपौल में नमाज अदा कर रहे लोगों के ऊपर चढ़ी कार, हादसे में पांच लोग बुरी तरह से जख्मी
सुपौल : बिहार (bihar) के जिला सुपौल में बीते मंगलवार को ईद के अवसर पर दर्दनाक हादसा सामने आया है. जिसमें ईद के मौके पर नमाज अदा कर रहे लोगों पर कार चढ़ गयी. हादसे की चपेट में आने से मौके पर पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. यह हादसा बिहार के जिला बीरपुर की नगर पंचायत वार्ड नंबर-5 की है। सात आना में नमाज अदा कर जैसे ही लोग उठे तभी एक कार पीछे की ओर से आई और कई लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे के होते ही इलाके में भगदड़ मच गयी. आस पास के लोगों ने हादसे में जख्मी लोगो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहाँ घायलों का उपचार जारी है.
ये भी पढ़े :- बिहार के मोतिहार के दिनदहाड़े पूर्व मुखिया पर गोली मारकर हत्या, लोगों में दिखा आक्रोश
कार की तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि, “कार के चालक ने गलती से रिवर्स गियर लगा दिया जिसके कारण कार अचानक तेज गति में पीछे की ओर चलने लगी। घायलों को बीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी खतरे से बाहर बताए जाते हैं।”
ये भी पढ़े :- Hemant Soren के जवाब के बाद हमलावर हुई भाजपा, बनाई रणनीति
घटना की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है की , “जिस जगह लोग नमाज अदा कर रहे थे उसी के बगल में एक कार खड़ी थी। लोग नमाज अदा कर अभी उठ ही रहे थे तभी अचानक ड्राइवर ने रिवर्स गियर लगा दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही एक बच्ची समेत पांच लोग चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही बीरपुर थाना के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। गलती से कार चढ़ी या कैसे हुई घटना इसकी पूरी जांच की जाएगी.”