पटना के राजाबाजार में धूं – धूं कर जली कार, कड़ी मशक्कत के बचाई गयी लोगों की जान
पटना। बिहार की राजधानी पटना के राजाबाजार में बेली रोड फ्लाईओवर के पीलर नंबर-74 के निकट बीते शुक्रवार को रात तकरीबन पौने दस बजे अचानक से एक चलती हुई कार में आग लग गयी। इंजन से भड़की आग ने धीमे धीमे पूरी कार को अपने कब्जे में कर लिया, महज 10 मिनट में पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। कार मालिक सह चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए परिवार के तीन लोगों की जान बचाने के साथ सामान भी बचा लिया। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक बाएं फ्लैंक पर आवागमन ठप रहा।
कार के इंजन में शॉर्ट सर्किट होने की जताई संभावना
जानकारी के मुताबिक , पटना के फतुहा थाना इलाके के रहने वाले कार मालिक विकास कुमार पेशे से एलआइसी एजेंट हैं। शुक्रवार को फतुहा स्थित आवास पर विकास के चचेरे भाई की बरसी थी। जिसमें शामिल होने के लिए वे अपनी पत्नी नीतू व भतीजी सुधा के साथ कार से दानापुर जा रहे थे। राजाबाजार पहुंचते ही कार से जलने की दुर्गंध महसूस हुई। कार सड़क किनारे खड़ी करने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक इंजन से लपटें उठनी शुरू हो गईं। विकास ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए गाड़ी से उतर कर गेट खोला और कार में सवार पत्नी, भतीजी व फुफेरे भाई को खींच कर बाहर निकाला। साथ ही कार में रखे लगेज को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग लगने का कारण इंजन में शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है।
एक हफ्ते पहले ही खरीदी थी सेकंड हैंड कार
विकास ने बताया कि, ” एक सप्ताह पहले ही उन्होंने एक कंपनी से चार लाख 35 हजार रुपये में सेकेंड हैंड कार खरीदी थी। कार लेते समय कंपनी ने एक साल की गारंटी भी दी थी। कार पूरी तरह से चेक कर ली गई और फिट है।”