कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर से हटाया कांग्रेस का नाम
सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद दिल्ली तक पहुंची कांग्रेस की कलह
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया बड़ा बयान। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कैप्टन ने कहा कि वे भाजपा में नहीं जा रहे लेकिन कांग्रेस के साथ भी नहीं रहेंगे। वे ज्यादा अपमान सहन नहीं कर सकते। बुधवार को ही कैप्टन ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। साथ ही कैप्टन ने अपने टि्वटर से कांग्रेस का नाम भी हटा दिया है। पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया बड़ा बयान, ट्विटर से हटाया कांग्रेस का नाम |
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/what-sidhu-did-is-nothing-short-of-a-betrayal-leader-sukhwinder-singh/
गौरतलब गुरुवार को पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में की है जब पंजाब में राजनीतिक संकट का दौर जारी है। पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की कलह दिल्ली तक पहुंच गई है।
सूत्रों के अनुसार इस समय कैप्टन के पास ज्यादा विकल्प नहीं है। चुनाव से पहले नई पार्टी लांच करना भी मुश्किल है। अकाली दल के अलग होने के बाद पंजाब में भाजपा के पास कोई बड़ा चेहरा भी नहीं है, जिसके दम पर बीजेपी सत्ता में आ सके। अगर बीजेपी में कैप्टन शामिल हो जाते हैं तो पंजाब की राजनीति में नया मोड़ आ सकता है। इससे भाजपा को पंजाब में एक बड़ा नाम मिल जाएगा, जिसकी अभी कमी है।