TrendingUttar Pradesh

घोसी उपचुनाव का प्रचार थमा, कल मतदान, निर्वाचन आयोग तैयार

लखनऊ: घोसी उपचुनाव के मतदान का दिन नज़दीक आ गया है। पांच सितम्बर को घोसी में मतदान होना है और आठ सितम्बर को नतीजे आएंगे। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी, दोनों ही राजनीतिक दलों ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है और शायद यही वजह है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इस उपचुनाव को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। घोसी विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार सुबह सात सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना है। विधानसभा क्षेत्र में 239 मतदान केंद्र और 455 मतदेय स्थल हैं। घोसी विधानसभा में 4 लाख 30 हजार 394 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने तीन उड़नदस्ता और तीन वीडियो निगरानी टीम लगा रखी है। शिकायत के लिए कण्ट्रोल रूम बनाया गया है। 0547-2990901 और 2221565 नंबर पर कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व अन्य पहचान पत्र से आप अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक मतदान पर निगरानी रखेंगे और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है।

भाजपा और सपा के बीच है मुकाबला

बता दें कि घोषी उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर है। भाजपा की तरफ से दारा सिंह चौहान मैदान में हैं और उनके प्रचार के लिए भाजपा के सहयोगी दल भी मैदान में उतरे थे। वहीं, समाजवादी पार्टी की तरफ से सुधाकर सिंह मैदान में हैं और उनके पक्ष में भी सपा के वरिष्ठ नेताओं ने जनसभाओं को संबोधित किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस उपचुनाव की लड़ाई, भाजपा और सपा दोनों के ही साख पर बन आई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: