
BJP को जुमलेबाज सरकार बताते हुए अखिलेश ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जबरदस्त हमला
लखनऊ : प्रदेश में योगी सरकार के साडे 4 साल पूर्ण होने के अवसर पर आज जहां भारतीय जनता पार्टी विकास उत्सव बना रही है वह इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जबरदस्त हमला किया है। अखिलेश ने यूपी सरकार को गिरते हुए कहा कि यह सरकार जुमलेबाज और अहंकारी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता को ऐसी सरकार नहीं चाहिए जिस का सच इसका सच है ठग का साथ ,ठग का विकास, ठग का विश्वास, और ठग का प्रयास ।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 54 गुजरे 6 महीने बच्चे इस धन की सरकार के किसान, गरीब , महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोजगारी, मैं महंगाई, नफरत, ठप्प कारोबार, के बहकावे फुसला वेल्लाली जुमलेबाज सरकार के
नहीं चाहिए ऐसी सरकार जिसका सच है ठग का साथ , ठग का विकास, ठग का विश्वास ,ठग का प्रयास।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार प्रदेश से बीजेपी सरकार का सफाया होगा क्योंकि बीजेपी सरकार केवल समाजवादी पार्टी के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है। यदि भारतीय जनता पार्टी ने किसी का विकास किया है तो उन्होंने केवल अपना और अपनी पार्टी का विकास किया है इसके अलावा इस सरकार में सभी लोग त्रस्त हैं।