कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने इस जानवर से की स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना!
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार की जारी रही बयानबाजी पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ। संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘पागल कुत्ता काटने के लिए इधर-उधर घूमता है। लोगों को काटने के लिए कुत्ता इधर उधर घूमता है। स्वामी प्रसाद मौर्या को पागलखाने भेज देना चाहिए। पागल कुत्ते को खत्म कर देना चाहिए। स्वामी प्रसाद का जहर पता नहीं कहां कहां जाएगा। स्वामी प्रसाद मौर्या भाड़े के पहलवान हैं। सपा को ऐसे नेता को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए।’
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि दुनिया में पैदा होने वाले सभी बच्चे, दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख के साथ पैदा होते हैं तो मां लक्ष्मी के 4 हाथ कैसे? बता दें कि इससे पहले वे भगवान राम, रामचरितमानस और ब्राह्मणों को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं। जिसके बाद उनपर FIR भी दर्ज हुई है।