![](/wp-content/uploads/2021/09/mayawatibrahminsammelan-1631002954.jpg)
मंत्रिमंडल विस्तार : जातिगत वोटों को साधने के लिए भाजपा ने मंत्री बनाया – मायावती
आचार संहिता लागू हो जाएगी
लखनऊ : प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर के जरिए टिप्पणी करते हुए कहा कि कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस जातिगत आधार पर वोटों को साधने के लिए पार्टी ने जिन्हें मंत्री पद दिया है उससे बेहतर होता है कि वह मंत्री पद को स्वीकार ही नहीं करते क्योंकि जब तक वह कुछ काम करना चाहेंगे आचार संहिता लागू हो जाएगी।
सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि सरकार ने विकास और समाज के उत्थान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं इससे पहले जो पूर्व की सरकार है विकास और उत्थान के लिए कदम उठा चुकी हैं उन्हीं योजनाओं को भी सरकार ने बंद कर दिया है।
इतना ही नहीं गन्ना मूल्य की वृद्धि पर भी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा सरकार पिछले 4 साल से किसानों को नजरअंदाज करती रही और गन्ने का रेट नहीं बनाया। और अब जब चुनाव नजदीक आ गए हैं तो सरकार किसान हितैषी बनकर फिर से सत्ता में वापस आना चाहती है इसके लिए उसने गन्ने का मूल बढ़ाया है। मायावती ने यह भी कहा कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हमने गन्ना वृद्ध की आवाज को बुलंद किया था तभी आवाज सरकार के कानों तक गूंजी और सरकार ने गन्ना वृद्धि को अनुमति दी ।