![](/wp-content/uploads/2021/08/04_08_2021-dull_skin_21891338-650x470.jpg)
घरेलू नुस्खों को आजमाकर करें पिग्मेंटेशन को हमेशा के लिए बाय-बाय
पिग्मेंटेशन यानी झाइयों की प्रोब्लेम्स ज़्यादा देर तक धूप में रहने, हार्मोनल बदलाव, गर्भनिरोधक गोलियों, हाई ब्लड प्रेशर व मनोरोग संबंधी दवाइयों के सेवन, प्रेग्नेंसी, मेनोपॉज़, जेनेटिक कारण, विटामिन बी12 की कमी, चेहरे को रगड़कर पोंछने, मुंहासों के साथ छेड़छाड़ करने, सस्ते कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल, हेयर डाई की एलर्जी आदि के कारण होती है।
पिग्मेंटेशन दूर करने के घरेलू उपाय
1- नीबू के रस में टमाटरका रस मिलाएं फिर इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट रखें। फिर धो लें। इसका इस्तेमाल करें रोजाना।
2- दही में शहद और नींबू का रस मिलाएं और फेस के साथ गर्दन पर भी लगाएं। 15-20 मिनट लगाए रखें फिर इसे धो लें।
3- नींबू और खीरे का रस की बराबर मात्रा लेकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
4- झाइयों की प्रोब्लेम्स खत्म करने में कच्चे आलू का रस भी बहुत लाभकारी होता है।
5- एक चम्मच अंडे की जर्दी में उतनी ही मात्रा में टमाटर और नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें। झुर्रियां धीरे-धीरे कम होती नजर आएंगी।
6- उडद दाल को पीसकर उसका पाउडर तैयार करें और इसे दही में मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें। चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से रब करते हुए हटाएं।
7- झाइयां मिटाकर खूबसूरती बढ़ाता है यह पैक। इसके लिए बेसन, हल्दी, जैतून तेल मिलाकर पैक तैयार करना है और इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखना है। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो दें।
8- टमाटर और संतरे के गूदे को लें इसमें पपीते और गुलाबजल मिलाएं। पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक लगाकर रखें। फिर धो लें।
9- एलोवेरा और ग्रीन टी का एक साथ मिलाए और इसे चेहरे पर लगाकर हल्का सूखने तक रहने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से पैक को हटा लें।
Beauty Tips: बेदाग स्किन पाने के लिए ऐसे करें देखभाल, नहीं आएगा जरा भी खर्च