India Rise Special
वैशाली में दिनदहाड़े कारोबारी को गोली मार कर, लुटेरो ने लुटे लाखों के जेवर
वैशाली। बिहार के वैशाली में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े एक स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर चार लाख के गहने और जेवर लूट लिए है। यह पूरी बारदात गोपालपुर चौकी के पास हुई है। इस वारदात को पिस्टल से लैस तीन बादमाशों में अंजाम दिया है और उसके बाद वे सभी मौकाए वारदात से फरार हो गए।
जिस समय स्वर्ण कारोबारी से लूटपाट की गई। उस समय कारोबारी के पास लगभग पांच किलो चांदी और बीस ग्राम सोने के आभूषण थे। वैशाली में हुई इस लूटपाट की वारदात ने लोगों की नींद उड़ा दी है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। इधर घायल कारोबारी रामु साह को हाजीपुर सदर अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।