![](/wp-content/uploads/2022/04/download-55-3.jpeg)
गया से पटना जा रहे व्यवसायी का अपहरण कर बादमाशों ने दिया लूटपाट को अंजाम, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
बेलागंज (गया)। बिहार के गया -पटना सड़क मार्ग पर जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र के बीथो मोड़ के पास बीते गुरुवार की रात कुछ बादमाशों ने पिकअप वैन से एक मुर्गी दाना व्यापारी का अपहरण कर लिया। स्कार्पियो सवार अपराधियों ने जबरन व्यापारी को गाड़ी में बिठाया और उसे मार पीट कर दो लाख रुपयों की लूट को अंजाम दिया। इसके बाद कारोबारी को बेलागंज थाना क्षेत्र के पाली गांव के समीप छोड़ दिया और फरार हो गए।
स्कॉर्पियो से बादमाशों ने व्यापारी का किया अपहरण
लुटपाट की घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित व्यापारी पटना के दीघा निवासी पप्पू ने बताया कि, “अपने कारोबार को लेकर गुरुवार की शाम पटना से पिकअप वैन से गया आ रहे थे। उनके साथ गाड़ी में पिकअप चालक के अलावा पटना के ही मुर्गी दाना व्यापारी परवेज भी थे। परवेज ने चाकंद थाना क्षेत्र के रसलपुर स्थित एक लाइन होटल पर खाना खाने के लिये रुकवाया। खाना खाने के कुछ देर बाद हम लोग गया की ओर चल दिए।”
लूटपाट के बाद पीड़ित को बीच रास्ते में छोड़ आरोपी हुए फरार
इसके आगे बोल्टर हुए पीड़ित ने बताया कि, “इसी क्रम में बीथो मोड़ के समीप एक स्कार्पियो ने ओवर टेक किया। गाड़ी रोकवाई। स्कॉर्पियो से तीन-चार लोग उतरे। जबरन उन्हें गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद अपनी स्कॉर्पियो में बिठा लिया। स्कार्पियो को उनलोगों ने पटना की ओर मोड़ लिया। गाड़ी में दो-तीन लोग और बैठे थे। सभी ने मिलकर मारपीट की और दो लाख रुपय छीन लिए। इसके बाद बेलागंज के पाली गांव के समीप गाड़ी से उतारकर फरार हो गए।”