By-elections: तीन राज्यों के उपचुनाव के लिए भाजपा ने दिया टिकट
भाजपा ने आदमपुर के अलावा अन्य राज्य में उपचुनाव के लिए तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश की
आदमपुर सीट पर 3 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है.
कुलदीप बिश्नोई ने इस्तीफा देने के बाद आदमपुर सीट खाली हो गई थी.
चंडीगढ़: हरियाणा में हिसार के आदमपुर(ADAMPUR) उपचुनाव(BYE ELECTION) के लिए भाजपा (BJP)ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई के बेटे व विश्नोई को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि इस्तीफा देने के बाद आदमपुर की सीट खाली हो गई थी।
जानकारी के अनुसार भाजपा ने आदमपुर के अलावा अन्य राज्य में उपचुनाव के लिए तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट से विधायक रहे अरविंद गिरी की मौत हो जाने के बाद उनके बेटे अमन गिरी को टिकट दिया है।
Airforce Day : ”वायुसेना में अगले साल शामिल होंगी महिला अग्निशामक”- वायुसेना प्रमुख
आम आदमी पार्टी ने भी उतारा उम्मीदवार
हरियाणा विधानसभा के आदमपुर सीट पर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी प्रत्याशी का ऐलान किया है आम आदमी पार्टी ने सत्येंद्र सिंह को इस सीट से अधिकृत रूप से प्रत्याशी घोषित किया है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के राज सभा सांसद और हरियाणा के सह प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने सत्येंद्र सिंह के नाम का ऐलान किया था फिलहाल कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार के नाम का ऐलान होना अभी बाकी है।