
TrendingUttar Pradesh
By-Election: अखिलेश को झटका ! मैनपुरी में ओपी राजभर ने उतारा प्रत्याशी
मैनपुरी: मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने ताल ठोक दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सुभाष का प्रत्याशी का ऐलान किया है। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए ओमप्रकाश राजभर ने रमाकांत कश्यप को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। रमाकांत कश्यप इटावा के रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि ओमप्रकाश राजभर आज मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के खिदरपुर पहुंचे वहां पत्रकारों से वार्ता करते उन्होंने कहा कि अखिलेश ने उन्हें तलाक दिया जो उन्होंने कबूल कर लिया है। अखिलेश और शिवपाल की लड़ाई सिर्फ वर्चस्व की लड़ाई है आजम खान की विधानसभा की सदस्यता नियम के तहत कार्रवाई होने की बात कही।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में आगामी चुनावों को देखते हुए पार्टी संगठन की मजबूती पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी रे सावधान यात्रा भी निकाली और पार्टी ने मांग की है कि अमीरों के तरह गरीबों के बच्चों को भी शिक्षा मिलनी चाहिए। राजनीति में हिस्सेदारी के लिए जातिगत जनगणना होना बेहद जरूरी है। उन्होंने अभी ऐलान किया कि आगामी होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेगी।