BY Election: उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगी कांग्रेस, निकाय चुनाव पर फोकस- बृजलाल खाबरी
कांग्रेस ने कहा कि दिसंबर में होने वाले निकाय चुनाव पर पार्टी का पूरा फोकस है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस( CONGRESS) के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी( KHABRI) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव( BY ELECTION) में प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगी उन्होंने कहा कि हम निकाय चुनाव की तैयारियों संगठन के कार्यों में जुटे हुए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि हम उपचुनाव में जाते हैं तो हमारे 1 महीने का समय खराब हो जाएगा निकाय चुनाव से पहले उपचुनाव कराई इसलिए जा रहे हैं कि दूसरे दलों की निकाय चुनाव की तैयारियां प्रभावित हो। कांग्रेस ने कहा कि दिसंबर में होने वाले निकाय चुनाव पर पार्टी का पूरा फोकस है।
भारतीय मूल की महिला ने रचा इतिहास, अमेरिका में संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी…
बृजलाल खबरी ने योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं सबसे ज्यादा खराब है। खराब सेवाओं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही यूपी सरकार की अनदेखी के चलते डेंगू कोरोनावायरस गंभीर साबित होगा।