TrendingUttar Pradesh
By- Election: उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू, जिले में धारा 144 लागू
अब इस सीट पर 23 जून को मतदान और 26 जून को मतगणना होगा।
आजमगढ़ : जिले में लोकसभा उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने के कारण खाली हुई थी। अब इस सीट पर 23 जून को मतदान और 26 जून को मतगणना होगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार मिश्र ने चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई से चुनाव का नोटिफिकेशन शुरू हो जाएगा। छह जून से सात जून तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि नौ जून को नाम वापसी की जाएगी। जिले में 23 जून को मतदान होना है जबकि 26 मई को मतगणना की जाएगी। इस दौरान धरना, प्रदर्शन जुलूस और आंदोलन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
एडीएम प्रशासन अनिल मिश्रा ने कहा कि सूत्रों से सूचना मिल रही है कि कुछ असामाजिक अवांछनीय शरारती व समाज विरोधी तत्व निर्वाचन व अन्य विविध आयोजनों के समय असामाजिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों द्वारा शांति भंग करने का प्रयास सकते हैं। ऐसे में जिले में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपरोक्त असामाजिक एवं शरारती तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता सहित धारा 144 लागू कर दी गई है।
जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चत किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति लाठी , बल्लम , भाला , बरछा, छूरा तलवार कृपाण आग्नेयास्त्र बिफोस्टक पदार्थ तथा खतरनाक रसायनिक पदार्थ लेकर सार्वजनिक रूप से विचरण नहीं करेगा। यह प्रतिबन्ध ड्यूटी पर तैनात सरकारी सेवकों, अपाहिजी, नेत्रहीन व्यक्तियों एवं सिक्खों पर उनके धर्म वर्ग के अनुसार धारण किये गये कृपाण पर लागू नहीं होगा। वाहनों का काफिला प्रत्येक पांच वाहनों के बाद ब्रेक करना होगा। इसके साथ ही प्रचार के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित मानकों से इतर झण्डे, पोस्टर , बैनर, स्टिकर इत्यादि का प्रयोग वर्जित है।