By Election 2022: आज छोटी काशी से हुंकार भरेंगे सीएम योगी, भाजपा के लिए मांगेंगे वोट
दिवंगत विधायक के बेटे अमन गिरी भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को मैदान में उतारा है।
लखीमपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM YOGI) आज लखीमपुर(LAKHIMPUR) की गोला गोकर्णनाथ ( GOLA GOKARNATH) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए छोटी काशी में हुंकार भरेंगे। गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होना है बता दें कि सितंबर में भाजपा विधायक अरविंद गिरी का निधन हो गया था। दिवंगत विधायक के बेटे अमन गिरी भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को मैदान में उतारा है।
Chhath Puja 2022: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का हुआ पारण
भाजपा ने वरिष्ठ द्वारा रैलियों को खड़ा किया उपचुनाव में पार्टी के नेताओं का सीधा मुकाबला भगवा पार्टी और सपा के बीच होना है। आपको बता दें कि नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महा सचिव संगठन धर्मपाल के पदभार संभालने के बाद यह पहला उप चुनाव होगा भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने 60 शक्ति केंद्रों में से प्रत्येक के लिए प्रभारी एक संयोजक और एक पलक नियुक्ति किया है जिसमें से प्रत्येक 7 से 8 मतदान केंद्र है। वहीं भाजपा ने दावा किया कि गोला गोकर्णनाथ की सीट एक बार फिर भाजपा के खाते में जाएगी।दूसरी और एसपी को सावधानी से चलने के लिए जाना जाता है और पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह के निधन के बाद सहानुभूति लहर पर निर्भर है सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव पार्टी के किसी अन्य वरिष्ठ नेता के पार्टी के कदमों के लिए मैदान छोड़कर प्रचार करने की संभावना नहीं है।
UP: प्रदेश में डेंगू, चिकनगुनिया के साथ बेकाबू हुआ स्वाइन फ्लू, इन जिलों में सबसे बुरा हाल
दरअसल, गोला गोकर्णनाथ सीट 2008 के परिसीमन के बाद 2018 में पहली बार विधानसभा के क्षेत्र में आई थी। वही विनय तिवारी ने अरविंद गिरी को हराया था उस समय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे इसके बाद 2017 में स्थित पर अरविंद ने भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ा और विनय तिवारी को करारी हार दी थी वहीं 2022 में अरविंद गिरी ने एक बार फिर भारी बहुमत से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे और इस उपचुनाव में पार्टी ने जिम्मेदारी उनके बेटे अमन की सौंपी है।