By Election 2022: खतौली विधानसभा उप चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल-सपा ने घोषित किया प्रत्याशी
दबंग मदन भैया को एक बार फिर राष्ट्रीय लोक दल ने खतौली विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है।
लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी गठबंधन ने मुजफ्फरनगर विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। गाजियाबाद के लोनी से बीते विधानसभा चुनाव में पराजित दबंग मदन भैया को एक बार फिर राष्ट्रीय लोक दल ने खतौली विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने से रिठी खतौली सीट सपा गठबंधन में सहयोगी रालोद के खाते में गई खतौली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल ने सपा गठबंधन से बाहुबली मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है। विधानसभा चुनाव में रालोद प्रत्याशी के तौर पर गाजियाबाद के लोनी से विधानसभा चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
लखनऊ: पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों का धरना प्रदर्शन कल
आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से मदन भैया खतौली विधान सभा कब चुनाव लड़ेंगे दबंग छवि मदन भैया को प्रत्याशी घोषित करने की जानकारी राष्ट्रीय लोकदल ने तारीख टोटल हैंडल से दी है।
आपको बता दें कि बसपा और कांग्रेस एक बार फिर उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने जबकि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच में गठबंधन हो गया है मदन भैया गुर्जर बिरादरी से आते हैं इससे पूर्व चुनाव को लेकर जयंत चौधरी भी चुनाव प्रचार में लग गए।