
By Election 2022: अखिलेश ने चाचा शिवपाल से की मुलाकात, ट्वीट कर मचाई खलबली
भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी से दो बार लोकसभा सदस्य रहे रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी( samajwadi party ) के संस्थापक तथा संरक्षक मुलायम सिंह यादव( mulayam singh YADAV ) के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर आगामी 5 दिसंबर को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के लिए अब मैनपुरी की सीट इज्जत का सवाल बन गई है। 5 दिसंबर को होने वाले इस सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को यहां से उम्मीदवार घोषित किया है। मैनपुरी को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है और इस सीट को बचाने के लिए पार्टी ने पूर्व सांसद डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी से दो बार लोकसभा सदस्य रहे रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है।
आंध्र प्रदेश : टीडीपी नेता पोलनती पर जानलेवा हमला, उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के सरकारी आवास पर मिलने पहुंचे। अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मिलने पहुंचे थे इस दौरान परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को भी घर में प्रवेश नहीं मिला। माना जा रहा है कि मैनपुरी लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव के साथ कई मुद्दों पर वार्ता करने को लेकर अखिलेश यादव डिंपल यादव तथा धर्मेंद्र यादव उनसे मिलने पहुंचे थे।
अखिलेश और शिवपाल के बीच चली 1 घंटे मुलाकात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच करीब 1 घंटे की मुलाकात हुई इस दौरान और चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर भी मुलाकात की संभावना है। बता दें कि शिवपाल के आवास पर अखिलेश यादव के आगमन की सूचना पर वहां मीडिया का जमावड़ा लग गया लेकिन इस दौरान शिवपाल सिंह यादव की आवाज से परिवार के सदस्यों के अलावा सुरक्षा के जवान और निजी बसों भी बाहर निकाले गए।