
India - Worldworld
भारत और सिंगापुर के बीच व्यावसायिक फ्लाइट बहाल, इस तारीख से विमान भरेंगे उड़ान
भारत और सिंगापुर के बीच चलने वाली फ्लाइट को कोरोना महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था। लेकिन अब कोरोना के सुधरते हालात को देखते हुए भारत व सिंगापुर के बीच व्यावसायिक अधिसूचित उड़ानें 29 नवंबर से फिर शुरू किये जाने का फैसला लिया गया हैं। इस बारे में सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर (CAAS) और भारत के नागरिक विमानन मंत्रालय के बीच एक करार हुआ है।
सीएएएस ने बयान जारी कर दी ये जानकारी
आज सीएएएस ने इसको लेकर अपना एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ” भारत से सिंगापुर के लिए क्वारंटीन मुक्त वैक्सीनेटेड यात्रा लेन (VTL) 29 नवंबर 2021 से शुरू की जाएगी। इस करार के अनुसार चेन्नई, दिल्ली और मुंबई से छह वीटीएल फ्लाइट्स रोजाना चलेंगीं। एयरलाइंस दोनों देशों के बीच नॉन वीटीएल फ्लाइट्स भी चालू कर सकेंगी।”