
Bus Accident : मंडी में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत इतने लोग बुरी तरह से जख्मी
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी के पंडोह के कैंची मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हुआ । जिसमें में कुल्लू के रहने वाले 13 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र तरुण ने आइजीएमसी शिमला में उपचार के दौराम मौत हो गई। घटना के बाद जख्मी पुष्पेंद्र को मंडी अस्पताल से नेरचौक मेडिकल कालेज और वहां से आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। इसके साथ ही इस हादसे में दूसरी मौत की भी सूचाना मिली है।
दरअसल, शिमला परिवहन निगम की बस मनाली से शिमला जाते हुए पंडोह के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में चालक समेत 39 लोग सवार थे। जिसमें मौके पर ही चालक की मौत हो गई। वही हादसे बुरी तरह से जख्मी पुष्पेंद्र को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया था।
घायलों में अब सात लोग नेरचौक और 30 मंडी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुष्पेंद्र की मां ममता भी इस हादसे में घायल हुई थी। मंडी में भी उसकी हालत गंभीर थी तो मां दुआएं मांग रही थी, लेकिन मां की दुआएं काम नहीं आई और पुष्पेंद्र ने शिमला में दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी मंडी पुरुषोत्तम ने बताया कि ,”सड़क हादसे में घायल 13 वर्षीय बच्चे की शिमला में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।”