India Rise Special

Rajasthan में 12वीं पास के लिए भी बंपर सरकारी नौकरी, पढ़े पूरी डीटेल्स

Rajasthan: युवाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से मिलेगा सौगात। राजस्थान सरकार 12वीं पास लोगों के लिए लेकर आया है।

राजस्थान (Rajasthan) अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर नियुक्ति नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, 18 अगस्त, 2021 से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी। किसी भी प्रकार के ऑफलाइन फॉर्म मान्य नहीं होंगे।

वो युवा जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और राज्य में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए यह मौका बेहद खास है।

ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन RSMSSB की ऑफिशियल वेबासइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2021 तक है। राजस्थान भर्ती 2021 की जरूरी जानकारी और नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे देख सकते हैं।

भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 629 पदों पर सीटें भरी जाएंगी। इनमें फायरमैन के पदों के लिए कुल 600 और सहायक फायरमैन अधिकारी के पदों के लिए 29 रिक्तियां हैं। नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

अग्निशमन: जिन उम्मीदवारों ने राज्य बोर्ड या केंद्रीय बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की है और कम से कम 6 महीने का फायर ट्रेनिंग प्राप्त की हो, वे इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

असिस्टेंट फायर ऑफिसर: इस पोस्ट के लिए किसी भी स्ट्रीम में असिस्टेंट फायर ऑफिसर की डिग्री के साथ बैचलर डिग्री होना जरूरी है।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंड मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी। जिसकी सूचना नोटिफिकेशन में दी गई है।

ऐसे करें आवेदन?
ऊपर बताई गई RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करें। एक लॉग इन पेज खुलेगा जहां एक SSO ID और पासवर्ड बनाने की जरूरत है। ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें और सभी मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें। आखिर में ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फीस जमा होते ही आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, उम्मीदवार आगे के लिए रिसीप्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।

Rajasthan: स्कूल खोलने की तैयारी लगभग पूरी, कभी भी जारी हो सकती है Date

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: