बनारस से हावड़ा के बीच चल सकती है बुलेट ट्रेन, जानें कहां पहुंची तैयारी
वाराणसी-हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए हाईस्पीड रेल कॉरिडोर की कार्ययोजना तेजी से बनने लगी है। यानी आने वाले वर्षों में इस रूट पर भी बुलेट ट्रेन दिखाई देगी । हाई स्पीड रेल कारपोरेशन इसके रूट को लेकर सर्वे कराएगा। सर्वे करने वाली एजेंसी की ओर से उत्तर रेलवे के स्थानीय अभियंताओं से रूट को लेकर चर्चा की गई। अभियंताओं ने अगले माह बनारस से पीपीडीयूनगर के बीच सर्वे की संभावना जताई है।
कॉरिडोर के लिए सबसे पहले रेकॉन सर्वे किया जाएगा। सर्वे करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि यहां के अभियंता से विमर्श के बाद संभावित रूट तलाशेंगे। स्थानीय स्तर पर अभियंताओं की मदद से केवल वाराणसी से पीपीडीयू नगर तक ही रेकॉन सर्वे होगा। इसके बाद दूसरे जोन व मंडल के रेल अभियंताओं की मदद ली जाएगी। रेकॉन सर्वे के बाद आगे दो और सर्वे होंगे। इसमें लीडार तकनीक से सर्वे भी शामिल है। रेकॉन सर्वे में संभावित रूट की जानकारी के बाद जीओ टेक पद्धति से सर्वे होगा। इसमें भू-तकनीकी इंजीनियरों की ओर से प्रस्तावित कार्य के लिए मिट्टी का सैंपल लिया जाएगा। भूकंप और नींव के लिए जानकारी जुटाई जाएगी।
दिल्ली-बनारस के लिए हाईस्पीड रेल कॉरिडोर के लिए जमीन का सर्वे हो रहा है। इसके लिए कवायद तेजी से शुरू हो गई है। अब वाराणसी से हावड़ा के लिए सर्वे शुरू होने जा रहा है। भविष्य में दिल्ली-वाराणसी-हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन चलने की संभावना है। अगले महीने से रेकॉन सर्वे की बात कही है।